बुद्धि या समझ का की लूट क्या होता हैं? यह ऐसे होता है- जैसे एक इंसान से उसके जीने की
आज़ादी छिन ले, जैसे कोई आपसे 'सोचने' की शक्ति छीन ले। आप वही
सोचें, वैसा ही सोचें जैसा वो चाहते हैं। जैसे कि WhatsApp पर कुछ देखा, पढ़ा, मान
लिया और दूसरे को फोर्वोर्ड
कर दिया । बिना कुछ सोचे, बिना सच को ढूँढे। बिना अपनी अक़्ल का
इस्तमाल किए। आजकल
हमारे देश में ‘सोच’ सबसे बड़ी लूट हो रही है। कई
शिकार हैं, जो बचे हुए हैं । वो इसलिए क्योंकि वो समझदार और
जागरुक हैं। उनके आस पास रहना और उनसे सीखना बहुत
ज़रूरी है।
बस यही कहना चाहूंगा कि कोई मेसेज Forward करने से पहले जांच-रख ले, सही
और गलत का पता कर ले । आप समझदार है। आपके और आपके समाज के लिए जो बेहतर है आप बख़ूबी
समझते है । तो अपना और अपने लोगो का ख्याल रखे । कुछ भी पोस्ट लिखने से पहले और भेजने
से पहले सोच-विचार कर ले। किसी भी WhatsApp मेसेज पर आँख बंद कर यकीन ना करे ।
#iamsonuamit
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें